दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना चुके महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों घुटने के दर्द से परेशान है बे इसका इलाज झारखंड के जंगल में बने एक छोटे से आश्रम में करवा रहे हैं धोनी एक वैद्य की आयुर्वेदिक दवाई खा रहे हैं जिनकी फीस में ₹40 है राजधानी रांची से 70 किलोमीटर दूर लापुंग के जंगली इलाके में रहने वाले वेद वंदन सिंह खेरवार उनका इलाज कर रहे हैं वेद ने ही बताया कि लगभग 1 महीने से धोनी उनकी दवाएं ले रहे हैं वे हर 4 दिन में जड़ी बूटियां लेने आश्रम आते हैं