राज्य सरकार आदिवासियों पर विशेष फोकस कर रही है इसी कड़ी में सरकार ने योजना ला रही है इस में आदिवासियों को 75% सब्सिडी पर दो गाय दी जाएगी ताकि उनका जीवन स्तर सुधर और वह दूध उत्पादन से जुड़ सकें पशुपालन विभाग में इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है योजना की शुरुआत में सबसे पहले देग आदिवासियों को गाय मिलेंगे शुरुआत डिंडोरी मंडला से होगी इसके बाद योजना में सहेलियां और भारिया जनजातियों को जोड़ेंगे पशुधन विकास निगम के एमडी डॉक्टर एचवीएस भदोरिया के मुताबिक दो गाय की कीमत करीब ₹200000 होगी इसमें गायों की मूल कीमत ₹90000 ट्रांसपोर्टेशन का खर्च ₹8000 दवाओं का ₹2000 का ₹18000 तो इंश्योरेंस का 7500 रुपए शामिल है इसमें हितग्राही को करीब ₹31000 देना होंगे शेष राशि अनुदान में मिलेगी अगस्त से योजना शुरू की जाएगी