मानसून 28 जून तक यूपी बिहार की सीमा पर मऊ के पास 12 दिन से अटका रहा 30 जून की सुबह कश्मीर को पार करके पी ओ के पहुंच गया राज्य में मानसूनी बादल छाए हुए हैं प्रदेश में अब तक बारिश सामान्य से 10% कम हुई है उत्तर भारत में 80% तक कम हुई है जबकि असम और मेघालय में 80% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है मौसम विभाग ने बताया कि बेशक मानसून के रास्ते में दो बार बड़ी अड़चन एआई पर यह समय पर सभी राज्यों को छूने में कामयाब रहा अब शनिवार तक पूरे उत्तर भारत मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत और तमिलनाडु समेत पूरे दक्षिण में तेज बारिश की आशंका है