टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल के नजारे इन दिनों बहुत ही अलग हूं स्कूल बिल्डिंग के कुछ कमरों की छतों को बारिश से बचाने के लिए बरसाती लगाकर ढका गया है इनमें ही स्कूल का क्लेविकल स्टॉप सुबह से शाम तक बैठकर काम निपटा रहा है 1964 में बनी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाई जा रहे हैं तब के जमाने की डिजाइन के लिहाज से बनी हुई बिल्डिंग मैं पिछले कई महीनों से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है