रविवार दोपहर छिंदवाड़ा में 2 घंटे में 4 इंच बारिश हुई शहर के अंदर हुआ भाजपा के नाले उफन गए शाम को छिंदवाड़ा सोनपुर मार्ग पर जोहरी नाला उफान पर रहा वहीं नदी शाम 5:30 से 7:00 बजे तक उफान पर रही बोदरी नदी पर बना डायवर्सन रोड में पुल बह गया जेसीबी भी फस गई छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर रामा कोना के समीप गहरा नाला उफान पर आने से शाम 6:15 से 8:15 तक मार्ग बंद रहा इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई