रविवार को राजीव गांधी कॉलेज में अनूठा परिचय सम्मेलन हुआ खास बात ये थी कि इसमें देशभर से करीब 250 दिव्यांग युवक युवती शामिल हुए और अपने लिए जीवनसाथी तलाश राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ मध्य प्रदेश शाखा के इस आयोजन में 2 रिश्ते भी तय हो गए सम्मेलन में ज्यादा मांग सरकारी नौकरी वाले युवाओं की थी महासचिव अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना काउंट के चलते दिव्यांगों के घर में तो साल से सहना ही नहीं बची जिसके चलते सम्मेलन करना पड़ा इसमें 30 रिश्ते और से होंगे अध्यक्ष शिवशंकर कपूर ने बताया कि हर साल सम्मेलन करेंगे