इस बार पौधारोपण को लेकर शहर में गजब का उत्साह है अहमदपुर नर्सरी में इस साल 108 प्रजाति के रू570000 गए थे इसमें से अब यहां 48 प्रजातियों के 63226 पौधे ही बचे हैं नर्सरी से जो पौधे 23657 पौधे खरीदे है अन्य संस्थाओं ने 128750 खरीदें घर पहुंच सेवा में 18657 वहीं वन विभाग ने भी प्लांटेशन के लिए 336832 पौधे लिए हैं इस बरसात में नगर निगम शहर भर में पौधारोपण करने के लिए स्मार्ट सिटी के पास सहित अन्य स्थानों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं निगम ने वन विभाग से 23 हजार से ज्यादा पौधे खरीद लिए हैं आमतौर पर में मैदानों और सेंट्रल रोड के किनारे हर साल पौधारोपण होता है