शुक्रवार को इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में हुए गोलीकांड में पुलिस ने जान गवाने वाले भोपाल के श्यामला हिल्स टीआई हाकम सिंह पवार के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है उनकी आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच भी शुरू कर दी है इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि जिस क्रेटा कार को लेकर महिला एएसआई द्वारा टीआई पवार को परेशान किया जा रहा था उसे खुद टीआई ने रीगल स्थित एक शोरूम संचालक की पत्नी के नाम पर खरीदा था टीआई इसके पैसे शोरूम संचालक को नगद देते थे महिला एएसआई से प्रेम प्रसंग होने के बाद इसी कार को उसके भाई के नाम पर भी ट्रांसफर कर दिया था हालांकि कार का इस्तेमाल किया ही कर रहे थे इससे नाराज एएसआई ने भाई के जरिए कार हड़पने की शिकायत दर्ज करवाई थी घटना के 1 दिन बाद भी ना तो पुलिस एएसआई का मोबाइल चला सकी है ना ही घटना का ठोस कारण पता लगा सकी है