अपने समर्थक विधायकों को गुवाहाटी के होटल में संबोधित करते हुए बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा था उनके साथ एक बड़ी राजनीतिक महाशक्ति है जो कुछ भी गड़बड़ नहीं होने देगी उन्होंने कहा था कि समर्थक विधायक चिंता ना करें क्योंकि वह राजनीतिक महाशक्ति सब कुछ संभाल लेगी शुक्रवार को शिंदे इस बयान से पलट गए अब शिंदे ने कहा कि जब मैंने कहा था कि एक बड़ी शक्ति हमारा समर्थन कर रही है तो मेरा मतलब बाला साहब ठाकरे और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे की शक्ति से था ना कि भाजपा से उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रीय दल मेरे संपर्क में नहीं है उन्होंने कहा कि शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 मेरे साथ गुवाहाटी आए हैं लोकतंत्र में बहुमत और संख्या मायने रखती है इसलिए किसी को भी हमारे खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है हालांकि शिंदे ने गुरुवार को 49 विधायकों के समर्थन का दावा किया था जबकि अब उन्होंने कहा कि उनके साथ 38 विधायक हैं