बदरवास के बडोखरा गांव में गुरुवार रात चार लोगों ने ग्राम रोजगार सहायक की गला दबाकर हत्या कर शव कुएं फेंक दिया हत्या का कारण प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से आरोपी का नाम काटना बताया जा रहा है हालांकि परिजन चुनाव में एक पक्ष का साथ देने के कारण हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं बडोखरा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक लाखन सिंह उर्फ रिंकू (35) पुत्र बहादुर सिंह जाट कि गुरुवार रात चार लोगों ने हत्या कर दी मृतक के चाचा सतीश जाट (25) के अनुसार गुरुवार की रात 8:00 बजे गांव के धर्मेंद्र धाकड़ कप्तान सिंह धाकड़ संजीव धाकड़ एवं विजय सिंह उर्फ लल्लू ने रिंकू को बुलाया और गाली गलौज करने लगे धर्मेंद्र कह रहा था कि तूने कुटीर की सूची से मेरा नाम क्यों काट दिया फिर चारों ने मिलकर रिंकू की लात घुसा से मारपीट की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है