राजधानी की जेल कॉलोनी से जेल प्रहरी की एक 12 वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है पुलिस ने पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है बच्ची ने गुम होने से पहले भिंड गई अपनी मां से फोन पर उनके पास आने की इच्छा जताई थी लेकिन मैंने खुद भोपाल आने की बात कहकर बच्ची को घर पर ही रहने को कहा था गुरुवार की रात जब मां घर पहुंची तो बच्ची गायब थी मूल रूप से गोहद भिंड के रहने वाले बृजेश कुमार ओझा केंद्रीय जेल में बतौर जेल प्रहरी पदस्थ है वे कैंपस में बने क्वार्टर में परिवार समेत रहते हैं 2 दिन पहले उनकी पत्नी गोहद गई थी इस दौरान 12 साल की बेटी छाया घर पर अकेली थी गुरुवार को बृजेश सुबह ड्यूटी पर गए तब छाया को घर पर छोड़ गए थे दोपहर में लौटे तो घर पर ताला लगा मिला आसपास में तलाश किया रिश्तेदारों से फोन पर पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिली गांधीनगर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है