श्यामला हिल्स थाने के टीआई हाकम सिंह पवार ने इंदौर एडिशनल पुलिस कमिश्नर दफ्तर में महिला एएसआई (एम) पर फायर कर खुद को भी गोली मार ली टीआई की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एएसआई घायल हो गई शुक्रवार दोपहर 3:10 बजे टीआई महिला एएसआई और उनके भाई के साथ एडिशनल सीपी दफ्तर परिसर में बने कैफे में बैठे थे भोपाल डीसीपी जोन-3 से हुई टीआई कि एक शिकायत और पैसों को लेकर उनके बीच बहस भी हुई थी यहां टीआई ने झल्लाते हुए कहा था कि मेरे पैसे नहीं मिले तो मैं खुद को गोली मार दूंगा बाहर आकर दोनों के बीच हाथापाई हुई और टीआई ने सर्विस पिस्टल से फायर कर दिया गोली एएसआई के कान को छूते हुए गुजरी और वह जमीन पर गिर गई इसके बाद खुद को भी गोली मार ली इंदौर सीपी हरिनारायणचारी मित्र ने बताया कि टीआई पवार 21 जून को 3 दिन का अवकाश लेकर इंदौर पहुंचे थे यहां एक प्लैट में परिचित महिला के साथ ठहरे थे