महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच गुरूवार को कई नाटकीय रंग दिखे गुवाहाटी में रूके एकनाथ सिंदे ने 46 विधायकों के साथ शकति प्रदर्शन किया उन्होंने 37 शिवसेना और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ होने का दावा किया वहीं मुबंई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई बैठक में 13 विधायक ही पहुंचे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने पार्टी बचाने का आखिरी दांव चलते हुए कहा अगर विधायक लौट आएं और ठाकरे से बात करें तो हम महाविकास अघाड़ी से अलग हो सकतेे है