भाजपा के 27 और कांग्रेस के 15 कार्यकर्ता बागी होकर निर्दलीय मैदान में हैैंं गुरूवार को भाजपा के बागियों ने नर्मदा तट पर जयकारे लगाए कि मां अब तेरा ही सहारा हैै जिला पंचायत वार्ड 1 के प्रत्याशी मोहन सिंह मीना के प्रचार में उनके साथ कई कार्यकर्ता रंग बिरंगे छाते लेकर चलते हैं ये तस्वीर तारा सेेेेेेवनिया गांव की है हनुमान टेकरी मंदिर में गर्भगृह के परिक्रमा पथ पर कांच की फ्रेम लगी हुई है ताकि दीवार गंदी ना हो लेेेकिन दीवार व फ्रेम की खाली जगह में ही प्रत्याशियों ने पैम्फलेट भर दिए हैै