कालीदास संस्कृति अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग उज्जैन के तत्वावधान में वनजन कला शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 2 जून से 30 जून 22 तक डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ के मिड वे treat ke hall में आज उदघाटन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि पदमश्री अर्जुन सिंह धुरवे . अध्यक्ष लोकसंस्कृतिकार डा. विजय चौरसिया का स्वागत कालीदास अकादमी एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा शाल एवं श्री फल से किया. अकादमी द्वारा विशिष्ट अतिथि गोदना चित्रकार श्रीमती शांति बाई मरावी एवं समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं भोपाल से आए चित्रकार आनंद सिंह श्याम थे. कार्यक्रम का संचालन धनेश परस्ते द्वारा किया गया है. चित्रकारों को प्रशिक्षण देने बैगा गोदना चित्रकार मंगला बाई मरावी, जमनी बाई मरावी लालपुर, गोंड कोरकू गोदनाकार मोहन गीर खंडवा, बंजारा गोदनाकार पवन गीर एवं भील भिलाला गोदनाकार हंसली बाई चालीस नवीन चित्रकारों को अपनी अपनी शैली में महाकवि कालिदास परिवार केंद्रीत नायिकाओं का चित्रांकन सिखाएंगे.