ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर और ऊपरबेड़ा गांव में उत्सव जैसा माहौल है यह उसका द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का है टाटानगर रायरंगपुर रोड पर मोहलडीहा बस्ती में मुर्मू का दो मंजिला मकान है यहां सुबह से ही शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ रही थी रायरंगपुर से 15 किलोमीटर दूर ऊपरबेड़ा गांव में उनका मायका है वहां भी लोग जुटे रहे मुर्मू के घर को सीआरपीएफ ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है बुधवार को मुर्मू के घर के बाहर उनके संबंधी धर्मांतरण हांसदा पसीने से तरबतर मिले बोले घर में तो गए पर मिल नहीं पाए लेकिन कोई गम नहीं अब हमारी समधन के रूप में देश को पहली आदिवासी राष्ट्रपति मिलने जा रही है