वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएडीओ और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरएईओ के चाइनीस 772 उम्मीदवारों की जिलों में पोस्टिंग एक फार्मूले में अटक गई है विभाग में प्रस्तावित किया है कि जिन जिलों में इनके पास ज्यादा रखते हैं वहां प्राथमिकता में पदस्थापना की जाए यही फार्मूला बनाकर उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल के पास भेजा लेकिन 3 सप्ताह गुजरने के बाद भी मंजूरी नहीं मिली है वहीं भर्तियां है जिन्हें लेकर 2021 में विवाद हुआ था व्यापम से हुई परीक्षा में सब कुछ अभ्यार्थियों के 200 में से 200 298 196 नंबर आ गए थे जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ परीक्षा रद्द कर दी गई यह है दोबारा कराई फरवरी 2022 में नतीजे आए इसमें 772 अभ्यार्थी योग्य पाए गए मई 2022 में पोस्टिंग का फार्मूला तय किया गया इसमें तय किया गया है कि जहां पर आधारित है वहां नई भर्ती से आए लोगों की पोस्टिंग की जाए कई जगह 80 से 100% पद रिक्त हैं इनमें ज्यादा से ज्यादा लोग भेजे जाए