शहर के वार्ड नंबर 1 में रोचक मामला सामने आया है इस वार्ड से एक ही परिवार से सांचौर तीन बहुओं ने पार्षद पद के लिए नामांकन जमा कराए थे अनीता पत्नी अर्जुन शाक्या को कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया तो राजकुमारी पत्नी मनोज शाक्या को भाजपा ने इनके अलावा सास कमलेश शाक्या पत्नी गिरधारी शाक्या और सुनीता शाक्या ने भी भाजपा से दावेदारी जताते हुए अपने नामांकन जमा कराए थे यह चारों नामांकन एक ही परिवार की महिलाओं ने जमा कराए थे हालांकि इसकी पटकथा पहले से ही लिखी जा चुकी थी परिवार के लोगों ने पूरी प्लानिंग के तहत भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी राजकुमारी के लिए कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी अनीता शाक्या नामांकन वापस ले लिया इस कार्य से स्वास कमलेश और सुनीता ने भी बुधवार को नामांकन वापस ले लिया राजकुमारी का निर्विरोध पार्षद बनने का रास्ता साफ हो गया