मेरा नाम मीरा शर्मा है जयपुर एस ओ एस बालग्राम में मैंने 30 साल पहले ज्वाइन किया था उसके कुछ दिनों बाद मेरा ट्रांसफर भोपाल हो गया मैं गुरुवार को यहां से रिटायर हो जाऊंगी कुछ पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से मैंने शादी नहीं की लेकिन मेरा यहां 30 बच्चों का परिवार है और मैं इनकी यशोदा मां इनमें से 6 बच्चे और 5 लड़कों की शादी हो चुकी है इन को किसी ने झाड़ियों में तो किसी ने कूड़ेदान में फेंका था अब इनमें से कुछ बच्चे मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब कर रहे हैं आज मैं भले ही यहां से रिटायर हो रही हूं लेकिन इन बच्चों के प्यार से कभी रिटायर नहीं होंगी मैं इनसे हमेशा कहती हूं कि सब भले ही मुंह फेर ले लेकिन किस्मत आपकी मुट्ठी में है गुरुवार को मीरा शर्मा और यही के कुछ युवक युवतियों का सम्मान होगा