प्रेम शांति विश्वास के प्रतीक देश की 75 धरोहरों में एक सांची में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को बच्चे युवा व बुजुर्गों ने योग किया यहां प्रदेश की 9 नदियाें क्षिप्रा ताप्ती बेतवा तवा माही केन चम्बर सोन सिंध नदियों के पर 11 खंड बनाए गये थे इन खंडों में तीन हजार बच्चे युवाओं ने अलग अलग ग्रु्पों में योगाभ्यास किया कार्यक्रम में भोपाल विदिशा रायसेन के लोगों ने भाग लिया