मध्‍यप्रदेश कैबिनेट की वर्चुअल-एक्‍चुअल बैठक संपन्‍न हुई

भोपाल । मध्‍यप्रदेश सरकार की आज दिनांक 31-08-2021, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में टोक्‍यो ओलंपिक कास्‍य विजेता विवेक सागर को डीएसपी पद पर नियुुक्‍ति देने का निर्णय लिया गया । वही दूसरा निर्णय नवभारत पढाई लिखाई अभियान को भारत साक्षर अभियान के तहत प्रदेश के 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्‍य सन् 2025-26 तक एक करोड लोगो का रखा है तथा मूंग और उडद के खरीद के लिए भी खरीद राशि निर्धारित की है । वही ग्राम आदर्श योजना अनुुुुुुसुचित जाति के कल्‍याण के लिए 186 करोड की राशि निर्धारित की गई है तथा घरों तक स्‍वच्‍छ जल पहुुंचाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है इसके लिए जल विकास निगम ने योजना बनाई है ।

गृहमंत्री डॉ नरोत्‍तम मिश्रा ने आगे बताया कि प्रदेश में प्राइवेट कंपनियों के स्‍थापना के लिए प्रदेश के रतलाम, मोहना, कटनी, लगतरा आदि में भूमि सुरक्षित की है जो कंपनियों को दी जाएगी जिससे प्रदेश के बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *