अग्नीपथ योजना के विरोध में सोमवार को सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद के ऐलान से निपटने के लिए 350 जवान स्टेशन में गोला के मंदिर में तैनात रहे हालांकि शहर में बंद बेअसर रहा भिंड मुरैना की ओर से ग्वालियर आ रही बसों को महाराजपुरा पुरानी छावनी पर रोक कर चेक किया गया इन बसों में जो भी हुआ सफर करते मिले उन्हें वही उतारकर भिंड मुरैना की ओर जा रही दूसरी बसों में बिठाकर वापस कर दिया गया ऐसे करीब 100 युवकों को पुलिस ने वापस किया पुलिस ने एक दर्जन फिजिकल ट्रेनर एवं कोचिंग संचालकों को अलग-अलग थानों में निगरानी में बिठाए रखा