अगले महीने बकरीद पर देश भर के निकाय क्षेत्रों के अधिकृत बूचड़खानो के अलावा कहीं भी कुर्बानी नहीं हो सकेगी केंद्र सरकार ने इसे लेकर सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बकरीद पर लोग सार्वजनिक रूप से पशुओं की कुर्बानी ना दे कुर्बानी ना तो घरों में हो सकेगी ना ही खुले में केंद्र सरकार ने कहा पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कि पशुओं को वाहनों में कूट-कूट कर भरा जाता है यह उनके साथ एक तरह की क्रूरता है ऐसे मामलों में संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए