हमारे यहां रू200 में दांत निकल जाते हैं और विदेश में $500 खर्च करने होते हैं हम हिल इन इंडिया हिल बॉय इंडिया प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं ताकि विदेश के लोग भोपाल या देश के दूसरे हिस्सों में इलाज करवाने आए यह बात एम्स भोपाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहीं वे फैकल्टी स्टूडेंट नर्सिंग स्टाफ और टेक्नीशियन से सीधी बात कर रहे थे एक दिनी दौरे में बीएमएचआरसी के बाद में शाम करीब 5:00 बजे एम्स भोपाल पहुंचे यहां लेक्चर हॉल 4 में पहुंचने के बाद उन्होंने सीधे माइक थाम लिया और समझाया कि हॉल में मौजूद लोग कैसे सवाल कर सकते हैं