भोपाल में एक भी पदाधिकारी टिकट नहीं मिलने पर युवा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के बायकाॅट का ऐलान कर दिया है इनका के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि धरना प्रदर्शन में पुलिस के डंडे युवा खाते हैं लेकिन टिकट देते समय देता हमें भूल जाते हैं सुधर बाबू मस्तान की पत्नी बरसात भदोरिया और आनंद गुप्ता को टिकट देने से हो रही किरकिरी को देखते हुए भाजपा तीनों टिकट बदल सकती है