रजत पाटीदार और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने शतकीय साझेदारी कर मध्य प्रदेश के स्कूल को बंगाल के खिलाफ 200 के पार पहुंचाया रणजी के सेमीफाइनल के चौथे दिन मध्य प्रदेश में दूसरी पारी को 102 रन से आगे खेलना शुरू किया टीम 281 रन पर आउट हो गई रजत 79 ने चौथे विकेट के लिए आदित्य 82 के साथ 111 रनों की साझेदारी की इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई थी उनके अंतिम छह खिलाड़ियों ने 98 गेंद पर 47 रन बनाए