रातापानी सेंचुरी देश की एकमात्र ऐसी सेंचुरी है जिसमें तेजी से बाघों का कुनबा बढ़ा है वहीं एक रिकॉर्ड और इसके नाम आ रहा है यहां पर पक्षियों की कई ऐसी प्रजाति मिली है जो संकटग्रस्त है यह पक्षी सेंचुरी में अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं यह एकमात्र ऐसी सेंचुरी बन गई है जहां पर बाघों के अलावा पक्षियों को भी देखा जा सकता है रातापानी सेंचुरी और पक्षियों को लुभाने और उनके अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लॉन्ग टर्म एक्शन प्लान बनाया है