भाजपा में मेयर के टिकटों को लेकर जिस तरह बड़े नेताओं में असहमति दिखी थी पार्षद पद के प्रत्याशी तय करने में उससे ज्यादा मनमुटाव नजर आ रहा है भोपाल में भाजपा ने नामांकन दाखिल होने की आखिरी तारीख से एक रात पहले तक 85 में से 56 पार्षद उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं यह उम्मीदवार भोपाल उत्तर हुजूर नरेला और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के हैं इन सभी में भाजपा के विधायक हैं जबकि भोपाल मध्य और दक्षिण पश्चिम से नामों पर देर रात तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया था यहां कांग्रेस विधायक है उधर कांग्रेसमें चोरिया से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए