सैफ अली खान को घटना के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने खौफनाक मंजर बयां किया है। ऑटो ड्राइवर उस रात क्या-क्या हुआ इसे लेकर पूरी कहानी बताई है। ऑटो ड्राइवर के अनुसार हम तो आ रहे थे, तो आवाज आई।एक आंटी थीं दूर से आ रही थी तो उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई। तो मैं भी घबरा गया था, फिर गेट से भी आवाज आई। तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ गया और वहां गाड़ी लगाईऑटो चालक ने कहा कि मैंने पैसे भी नहीं लिए। लीलवती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की है। इसमें सामने आया है कि अगर हमलावर ने एक एमएम और गहरा जख्म दिया होता तो सैफ अली खान की जान को खतरा हो सकता था। डॉक्टरों ने सैफ अली खान की दो सर्जरी की हैं।