महाशिवरात्रि पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की अद्भुत भीड़ उमड़ी हुई है, जहां आस्था और उल्लास का ज्वार देखने को मिल रहा है। शाम चार बजे तक 1 करोड़ 32 लाख भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई, जबकि स्नान का क्रम रात 12 बजे से प्रारंभ हुआ था। महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर हर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की धूम रही है।पौष पूर्णिमा से अब तक लगभग 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है, जिससे महाकुंभ की भव्यता और महत्ता और बढ़ गई है। प्रयाग का तीर्थराज, जहां पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है, भक्तों की भक्ति और आस्था का केंद्र बना हुआ है।यहां माहभर से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। संगम के हर छोर और घाट पर आस्था का प्रवाह निरंतर जारी है, और भक्तगण किसी भी तरह की असुविधा की चिंता किए बिना, केवल संगम में स्नान करने की लालसा के साथ आए हैं। इस प्रकार, महाशिवरात्रि का उत्सव अपने चरम पर है, जहां श्रद्धा, त्याग और समर्पण की अद्भुत बयार चल रही है।