
*3 सब जूनियर & 5 जूनियर राष्ट्रीय स्तर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया जहा सब जूनियर बालकों ने कांस्य पदक(bronze medal) जीता एवं बालिकाएं क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। इसी खेल प्रतियोगिता के साथ में फर्स्ट साउथ एशियन सेस्टोबॉल चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका,भूटान,नेपाल,बांग्लादेश,इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड की टीमों ने हिस्सा लिया जिसका आयोजन दिनांक 06 जून से 09 जून 2024 तक जिला चिकबल्लापुर बंगलुरु कर्नाटक में किया गया। जिसमें
जिला बैतूल आमला की नीलिमा पाटिल पिता कैलाश पाटिल की पुत्री के द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने फाइनल मै द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इसी खेल प्रतियोगिता में जिला भोपाल के राघव कुमार मिश्रा, जिला नर्मदापुरम के उत्कर्ष मालवीय एवं करण केवट ने राष्ट्रीय स्तर एव अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल खेल प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाया। इस अवसर प़र माननीय विश्वास सारंग खेल मंत्री मध्यप्रदेश शासन,संरक्षक सीतासारण शर्मा विधायक नर्मदापुरम ,धारा सिंह यादव, दानी सिंह ठाकुर अध्यक्ष मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन,छाया मालवीया अध्यक्ष नर्मदापुरम सेस्टोबॉल एसोसिएशन,नौशाद अली सचिव मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन, हरिओम पाटीदार कार्यवाहक सचिव मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन हर्ष कुमार, फ्रैंकलिन डिसूज़ा,युग कुमार द्वारा उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी।