रामनवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश की सियासत में बयानबाजी एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा रामनवमी और दुर्गा नवमी पर शुभकामनाएं देने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भगवान राम के आदर्शों को अपनाने की बात कही, लेकिन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामेश्वर शर्मा ने सवाल उठाया कि “जिस व्यक्ति में राम का चरित्र नहीं है, वह राम के आदर्शों को कैसे अपना सकता है?” उन्होंने कांग्रेस पर हमेशा हिंदू विरोधी रवैया अपनाने का आरोप भी दोहराया, और राम मंदिर से लेकर संगम स्नान तक कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए।यह बयानबाजी ऐसे समय पर हो रही है जब देश में रामनवमी को लेकर श्रद्धा और उल्लास का माहौल है। लेकिन त्योहार की इस पवित्र घड़ी में भी सियासत गर्म होती दिख रही है।