
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जोरदार बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद दिलचस्प रहा, जहां पंजाब के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए और चेन्नई के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाकर रखा।पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज शुरुआत की। कप्तान शिखर धवन ने अनुभव का शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं युवा बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 30 गेंदों पर 70 रन ठोके, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा और सैम करन ने भी तेज़ी से रन जोड़कर स्कोर को 219तक पहुंचाया।
चेन्नई की गेंदबाज़ी इस मैच में कुछ फीकी नजर आई। दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को शुरुआती ओवरों में कोई खास सफलता नहीं मिली, जबकि मोइन अली और जडेजा भी रन रोकने में असफल रहे। हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी में कई बदलाव किए, लेकिन पंजाब की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने चेन्नई की रणनीति असफल रही।अब चेन्नई को यह मुकाबला जीतने के लिए 220 रन बनाने होंगे, जो आसान नहीं होगा। लेकिन धोनी की टीम अपने अनुभव और दमदार बल्लेबाज़ी क्रम से मुकाबले को रोमांचक बना सकती है।