मुख्यमंत्री डॉ. यादव से जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर श्री माइकल हॉवेल ने की भेंट,

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जर्मनी की इनएविया एविएशन (InAvia Aviation) कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर श्री माइकल हॉवेल के बीच हुई, जिसमें राज्य में विमानन क्षेत्र में संभावित निवेश और विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रमुख बिंदु:

1. एमआरओ सुविधा की स्थापना:

  • इनएविया एविएशन मध्यप्रदेश में एक अत्याधुनिक एमआरओ (Maintenance, Repair & Operations) सुविधा की स्थापना करना चाहती है।
  • इसमें एयरक्राफ्ट के रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉल जैसी सेवाएं शामिल होंगी।

2. प्रारंभिक निवेश:

  • कंपनी प्रारंभ में ₹500 करोड़ का निवेश करेगी।
  • भविष्य में इस निवेश को ₹2000 करोड़ तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।

3. सेवा-मुक्त विमानों का पुनर्चक्रण (Recycling):

  • इनएविया एविएशन ऐसे विमानों को, जो सेवा से बाहर हो चुके हैं, उन्हें रिसाइकल कर एयरलाइंस को फिर से उपयोग में लाने योग्य बनाएगी।
  • यह एक हरित (eco-friendly) पहल है जो संसाधनों का पुनः उपयोग सुनिश्चित करती है।

4. प्रस्तावित कार्यक्षेत्र:

  • कंपोनेंट निर्माण (Component Manufacturing)
  • सीएनडी चेक्स (CND Checks) – संरचनात्मक जाँच जो विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
  • इंजन की मरम्मत (Engine Repair)

संभावित लाभ:

  • मध्यप्रदेश को एक एविएशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम।
  • रोजगार के अवसरों में वृद्धि – तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
  • भारत में एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने में मदद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *