मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जलियांवाला बाग नरसंहार स्मृति दिवस पर सभी अमर शहीदों को शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि 13 अप्रैल 1919 को मानवता को शर्मसार करने वाला यह क्रूर नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता अंदोलन का ऐसा अध्याय है, जिसने देशवासियों के हृदय में क्रांति की ज्वाला को और अधिक धधका दिया। उन्होंने कहा कि मां भारती की परतंत्रता की बेडियों को तोड़ने के लिए बलिदान हुए अमर आत्माओं को इस देश की माटी कभी विस्मृत नहीं कर सकेगी।

“13 अप्रैल 1919 – वह दिन जब अमानवता ने निर्दोषों पर गोलियों की बौछार कर इतिहास को लहूलुहान किया।
जलियांवाला बाग नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का वह अध्याय है जिसने हर देशवासी के हृदय में क्रांति की अग्नि को भड़का दिया।मैं उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ जिनके बलिदान ने हमें स्वतंत्रता की राह दिखाई।मां भारती की माटी उनके त्याग को कभी नहीं भुला सकती।
जय हिंद! – डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री”