मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 23 मार्च को अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों का बलिदान देश के कण-कण में बसता है और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति व साहस की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने संदेश में उल्लेख किया कि इन महान क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगाया। उनका त्याग और वीरता सभी के लिए आदर्श है, और हमें उनके सपनों के अनुरूप भारत को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास करना होगा।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के आदर्शों को अपनाकर देशहित में अपना योगदान दें और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करें।