बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को यहां कहा कि महाकुंभ ऐसा अवसर है, जब भारत अपना इतिहास पुनः गढ़ रहा है। इसके माध्यम से भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया कि यहां संस्कृति, धर्म और परंपराएं हमेशा जीवित रहेंगी और उनका संरक्षण करना हर भारतीय का कर्तव्य है।परमार्थ निकेतन शिविर में हो रही हनुमंत कथा के तीसरे व अंतिम दिन संगम पर हुए हादसे को उन्होंने हृदयविदारक बताते हुए कहा कि जो इससे प्रभावित हुए उन्हें हनुमान जी शक्ति व बल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि तन बचेगा तो ही धर्म रहेगा, धर्म रहेगा तो देश रहेगा और देश रहेगा तो भारत विश्व गुरु बनेगा। आने वाले सभी स्नान पर्व पर श्रद्धालु संयम का संगम मानकर स्नान करें।