मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है, और मंडला एनकाउंटर को लेकर सदन में हंगामे की संभावना है। कांग्रेस विधायकों विक्रांत भूरिया, नारायण सिंह पट्टा और ओमकार सिंह मरकाम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक निर्दोष आदिवासी को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर किया है। उन्होंने इस मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। पिछले दिन भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर जांच की मांग को लेकर विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया था। कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी की और बाद में वॉकआउट किया।आज की कार्यवाही की शुरुआत निधन के उल्लेख से होगी। प्रश्नकाल के बाद वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। सदस्यों ने 66 याचिकाएं प्रस्तुत की हैं। सत्र में 2025-26 के बजट पर विभिन्न विभागों को लेकर चर्चा जारी रहेगी।