आज से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हवाओं का रूख बदलने और पश्चिमी विक्षोभ के असर से फरवरी के पहले सप्ताह में पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं।मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में प्रेरित चक्रवात बन गया है।