विगत दिवस 6 जनवरी 2025 को गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती भोपाल प्रवास के दौरान मंत्रालय वल्लभ भवन मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री अवर सचिव व गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश संरक्षक श्री केवल राम धुर्वे जी, से मुलाकात कर सामाजिक एवं संगठनात्मक विषयों पर सौहार्द्र पूर्ण परिचर्चा के साथ ही गोंडी कैलंडर 2025 ,युवक युवती परिचय सम्मेलन इंदौर की स्मारिका सप्रेम भेट कर गोंड समाज की विभिन्न मांग, समस्याओं से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मप्र में निवासरत गोंड जनजाति समुदाय के जाति प्रमाण पत्र गोंड समाज महासभा द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बनाने, ताकि फर्जी जाति प्रमाण पत्र कोई भी ना बना सके। गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए मध्यप्रदेश में गोंड विकास प्राधिकरण का गठन करने, जैसे कोल, सहारिया, बैगा का बनाया गया है। कोया पुनेम ठाना नैनपुर जिला मंडला का सौंदर्यीकरण हेतु राशि आवंटन कर कार्य कराने। मध्यप्रदेश में जनजाति समुदाय के देवालयों, पेनठानाओं के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य कराने।

जबलपुर जिला मुख्यालय मोहनिया रांझी जबलपुर में आरक्षित भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण कराने। 6- श्रीमती सुलक्षणा कलमें पति श्री मोहन सिंह कलमें जाति गोंड निवासी हाथी ताल कालोनी, थाना गोरखपुर, जिला जबलपुर के नाबालिग पुत्रों के विरुद्ध सिख समाज की अरविंदर कौर के द्वारा झूठे प्रकरण में फसाने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कर न्याय दिलाने आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखित पत्र दिया गया इस अवसर पर गोंड समाज महासभा जिला कमेटी जबलपुर के जिला अध्यक्ष श्री कोमल कोर्चे ,संजू ठाकुर आदि मौजूद रहे।