भोपाल नगर निगम का बजट 3 अप्रैल को पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। परिषद में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने महापौर परिषद को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बजट को 31 मार्च या उससे पहले अंतिम रूप देकर प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए सवाल किया कि जब बजट नियमानुसार तैयार ही नहीं हुआ, तो 3 अप्रैल को इसकी बैठक किस आधार पर बुलाई जा रही है।इसके अलावा, शबिस्ता जकी ने बैठक की अवधि एक दिन से बढ़ाकर दो दिन करने की मांग की है, ताकि बजट पर विस्तृत चर्चा हो सके। उन्होंने जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को भी एजेंडे में शामिल करने की अपील की है। विपक्ष का यह रुख दर्शाता है कि बजट को लेकर नगर निगम में राजनीतिक तनातनी हो सकती है।