बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की खराब बॉक्स ऑफिस फॉर्म पिछले तीन साल से उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लिए टेंशन की बात बनी हुई थी अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे पिछले काफी समय से गर्दिश में चल रहे थे। उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। हालांकि, 2025 का जनवरी महीना उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। लंबे समय के बाद अक्षय की किसी फिल्म ने पहले सप्ताहांत में अच्छा कारोबार किया है।

जिस तरह की उम्मीद स्काई फोर्स से लगाई जा रही थी, उसके मुताबिक स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत मिली है। रिलीज के दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई में हैरान करने वाला उछाला आया है और अक्षय कुमार की ये मूवी 21 करोड़ की इनकम करने की कामयाब रही। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।