नागपुर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी,आरोपी फहीम खान का राजनीतिक दल का अध्यक्ष,

आपने नागपुर के महाल इलाके में 17 मार्च को हुई हिंसा का है, जिसमें तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं। इस हिंसा के मास्टरमाइंड के रूप में माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के नागपुर शहर अध्यक्ष फहीम शमीम खान को गिरफ्तार किया गया है। फहीम खान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें मात्र 1,073 वोट मिले थे।पुलिस जांच में सामने आया है कि फहीम खान ने भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के लोगों को उकसाया, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़की। एफआईआर में भी उनका नाम दर्ज है, और उन्हें 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

हिंसा के दौरान 34 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, और कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। यह घटनाक्रम औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुआ, जब एक फोटो जलाने के बाद तनाव बढ़ा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *