नशे में टल्ली युवक युवतिया तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते आये नज़र,वीडियो वायरल,

भोपाल के VIP रोड पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती चलती बाइक पर नशे में खड़ी होकर लहरा रही है। यह दृश्य बेहद खतरनाक है, क्योंकि ज़रा सी लापरवाही से युवती और बाइक पर सवार दोनों युवकों की जान जा सकती थी। वीडियो में युवती तेज रफ्तार बाइक (MP04 ZO 1643) पर नशे में राह चलते लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भी दिखाई दे रही है।युवती नशे में धुत होकर लोगों को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रही है। यह पहली बार नहीं है, जब VIP रोड पर ऐसी लापरवाही सामने आई है; इससे पहले भी यहां एक ऑटो चालक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे ऐसे स्टंट और लापरवाहियां बार-बार देखने को मिल रही हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *