भोपाल के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पटेल नगर इस्कॉन मंदिर में श्री राधावल्लभ जी के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा और दीपदान महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनेक त्योहार जैसे जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा आदि सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं। इस क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भव्य रूप में गीता जयंती मनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व उज्जैन में इस्कॉन मंदिर प्रारंभ होने पर उन्होंने स्वामी भक्त निवास जी के सानिध्य में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आज पुनः उनके साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है। वे कृपा पूर्वक इंग्लैंड से यहां पधारे हैं।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में अब 16 नवंबर को मेगा यूथ फेस्टिवल होगा, जिसमें भक्ति विकास स्वामी महाराज युवाओं को भगवद गीता और आध्यात्मिकता पर संबोधित करेंगे। 17 नवंबर को सार्वजनिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।