
मुंबई : एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के 23 दिन बीत चुके हैं और मुंबई पुलिस लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन में ही इस वारदात के सूत्र तलाश रही है। अभी तक इस केस में हुई सभी गिरफ्तारियां भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई हैं। मगर एक इंटरव्यू में उनके बेटे ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के तार मुंबई की बिल्डर लॉबी से जुड़े होने का शक जताया। इस इंटरव्यू में उन्होंने आशंका जताई कि बड़ी प्लानिंग से बिल्डर लॉबी ने उनके पिता की हत्या कराई और साजिश के तहत लॉरेंस बिश्नोई वाला नैरेटिव फैला दिया ताकि सच छिपा रहे। उन्होंने एक प्रोजेक्ट के मामले में शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल परब से हुई अनबन की कहानी भी सुनाई और इशारों में सारा खेल से पर्दा उठाने की कोशिश की।उस इलाके में ही अगले दिन जीशान सिद्दीकी ने सभा की और कहा कि आप किसी पर अंधविश्वास नहीं करें।

उन्होंने लोगों को समझाया था कि अगर बिल्डर ने प्रॉमिस पूरा किया है तो साइन कीजिए। यह विवाद काफी लंबा चला था। जीशान ने कहा कि बाबा की हत्या की कहीं जो गलत चीजें बिल्डर गरीबों के लिए करना चाहते थे, उसका बाबा सिद्दीकी विरोध करते थे। बिल्डर उनके पिता को रास्ते का कांटा मानते थे। उन्होंने कहा कि जब बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ तो सुरक्षा में तैनात सिक्युरिटी ने बंदूक तक नहीं निकाली, इसलिए उन्होंने हत्याकांड की सही जांच से मांग की है।
लॉरेंस बिश्नोई से कभी धमकी नहीं मिली थी। सालों पहले किसी ने धमकी दी थी। जैसी चर्चा है कि 15 दिन और एक महीने पहले धमकी आई थी, वह गलत प्रचार है। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाबा सिद्दीकी, लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का कनेक्शन जोड़ दिया गया। जिस तरह तेजी से नैरेटिव गढ़ा गया तो इससे शक गहरा गया कि कहीं न कहीं गड़बड़ है।