मैं शोभाराम धुर्वे आत्मज श्री काशीराम धुर्वे, ग्राम जोबा हल्का पटवारनी नं. 60 पतलोन रईयत जोबो में मेरे पिता की जमीन है जो जोबा रईत में तालाब के नीचे से लगी हुई है।वर्ष 2024 सावन का माहमें अधिक बारिश होने के कारण तालाब फूट जाने से में पिता जी की जमीन में जो कि फसल लगी हुई थी वह पूरी तरह दब गई और नष्ट हो गई जिसके मुआवजा संबंधी कागज हमारे हल्का पटवारी जिनका नम्बर 9589868388 है उन्होनें कागज और फोटो लेकर गये हुए थे हम लोग अपने हक का मुआवजा की आज दिनांक किसी भी प्रकार का हमें मुआवजा नहीं दिया गया है ।संबंधित पटवारी के खिलाफ मैनें 181 में शिकायत किया था तो मुझे पटवारी द्वारा बोला गया कि 181 में शिकायत क्यों किया है 181 से तुम को मुआवजा मिलेगा ना में मिलने दूंगाअगर शिकायत वापस नहीं लोगों तो तुम्हारी जीवन भर कुछ नहींहोगा मेरे पटवारी साब पर कड़ी कार्यवाही की जाये।