शकुंतला पोर्ते प्रतापपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं। वायरल वीडियो में शकुंतला पोर्ते कह रही हैं कि ‘जो भी निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा का साथ नहीं देगा, मैं उसका कोई काम नहीं करूंगी।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी मां है और मां के साथ धोखा देने वालों का माफ नहीं करूंगी।निर्दलीय उम्मीदवारों ने विधायक के बयान पर आपत्ति जताई है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि विधायक का बयान लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है। विधायक जरही नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को एक ही फेज में वोटिंग होनी है। जबकि रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित होगा। वहीं, राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पंचायत चुनाव के रिजल्ट अलग-अलग तारीखों को घोषित किए जाएंगे।