गोंड समाज महासभा ने विशाल कलश यात्रा के साथ किया गोंडी कोया पुनेम (सत्संग) का शुभारंभ

बनखेड़ी (नर्मदापुरम):- दिनांक 20/2025दिन गुरुवार से ग्राम कुड़ारी तहसील बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम में सात दिवसीय कोयापुनेम गोंडी गाथा, सत्संग का आयोजन गोंड समाज महासभा द्वारा किया जा रहा है।

जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई। जिसमें गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के गोंडी भुमका प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री गोड़ी पुनेम आचार्य दादा अमर शाह मरकाम जी खेरुआ जिला नरसिंहपुर, पुनमे अचार्य दादा देवदास उइके जी घूरपुर जिला रायसेन के सानिध्य में एवं जबलपुर संभाग अध्यक्ष गोंडी भुमका धर्मगुरु तिरू राजेन्द्र शाह मर्सकोले पुनेम आचार्य ग्राम जाइखेड़ा जिला नरसिंहपुर, गोंडी भुमका धर्मगुरु तिरू पदमसिंह मरकाम जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, जिला कोषाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मसराम, जिला सहसचिव अनिल उइके, ब्लाक कोषाध्यक्ष रामकृष्ण इवने ,ब्लाक सचिव अभीषेक परतें, जिला सदस्य बालाराम भल्लावी ,ब्लाक सदस्य बुद्धा उइके, सुनील परतें, प्रदीप धुर्वे, जितेन्द्र उइके, सत्यम धुर्वे, आदि गोंडी भुमका धर्मगुरुओं की उपस्थिति में विशाल कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय कोया पुनेम का शुभारंभ किया गया।

सात दिवसीय संगीतमय गोंडी कोया पुनेम का गोंडी विधि विधान से पंच कलश स्थापना कर गोंगो पाटा पेन शक्तियों का आह्वान के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह फड़ापेन गोंगो पाटा एवं दोपहर 1.0बजे से 5.0बजे तक अलग अलग विषय पर ज्ञानवर्धन गोंडी पुनेमाचार्य द्वय श्री अमरशाह मरकाम नरसिंहपुर एवं श्री देवदास उइके पुनेमाचार्य रायसेन के मुखारविंद से किया जाएगा,।इस अवसर पर गोंड समाज महासभा नर्मदापुरम के युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र उइके ,उपाध्यक्ष केलाश धुर्वे ,सत्यम परतें, बलवंत सिंह, चन्दन परतें, केलाश परतें, जय सिंह उइके, राजा महेन्द्र प्रताप जूदेव उमरधा, संध्या शाह जी एवं क्षेत्रीय सगा समाज उपस्थिति रहे।

गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी कुड़ारी ने सभी गोंडियन सगाजनों से अधिक अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर गोंडी धर्म दर्शन का लाभ उठाने की अपील की है

✍️✍️ पदम सिंह मरकाम गोड़ी भूमका प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *