गोंड समाज महासभा के तत्वावधान में होगा गोंड समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन,

रायसेन:- प्रहलाद पटेल सरयाम ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष औबेदुल्लागंज ने बताया कि रायसेन जिले के विकास खंड औबेदुल्लागंज अंतर्गत ग्राम गैलपुर में श्री गुरुआ बाबा प्रांगण में 07 मई 2025 (दिन बुधवार शाम 7.0 बजे) को गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के तत्वावधान में गोंड समाज का सामुहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इसका उद्देश्य गोंड समाज में नई जनजागृति लाने गोंडी धर्म संस्कृति को जीवित रखने, गोंड समाज को आर्थिक परेशानी बचाने और कर्जों से मुक्ति दिलाना है। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7.0 बजे से मुख्यातिथि श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश एवं गोंडी भुमका प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री श्री अमर सिंह मरकाम, नेमीचन्द्र कुमरे आदि गोंडी भुमका,पंडाओं, आमंत्रित अतिथि के द्वारा बड़ादेव, गोंगो एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। वहीं रात 8.0बजे से 11.0 बजे गोगा दाईना पूजन, 11.0 बजे से 12.0 तक मंडपाच्छादन व वर वधू को सामाग्री वितरण , पाणिग्रहण लग्न मड़मिंग संस्कार रात्रि 4.0 बजे से 6.0बजे तक , बिदाई समारोह सुबह 7.0बजे से 8.0 तक संपन्न किया जाएगा।

विवाह समिति के नियम व शर्तें इस तरह से रखी गई है1- वर की आयु 21 वर्ष वधू की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है, आयु संबंधी स्कूल प्रमाण पत्र के साथ ही तीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशनकार्ड, आधार कार्ड, की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। 2- विवाह संस्कार सामाजिक एवं गोंडी संस्कृति,रीति रिवाज से संपन्न कराया जायेगा। 3- सहयोग राशि वर पक्ष से 8001/- एवं वधू पक्ष से 7001/- रुपए जमा करना होगा ,राशि जमा करते समय वर-वधू की जानकारी लिखित में देने के साथ ही वर वधू के कपड़े जूते चप्पल का नाप भी देना अनिवार्य होगा। 4- प्रत्येक जोड़ा वर वधू को 7 बर्तन,दो रकम पोशाक एवं विवाह में लगने वाली सामग्री समिति द्वारा प्रदाय की जाएगी। 5- विवाह शुल्क 01 मई 2025 तक समिति के पास जमा करना अनिवार्य होगा। 6- प्रत्येक पक्ष की बारात दिनांक 07 मई 2025 दिन बुधवार को शाम 5.0 बजे तक विवाह स्थल पर उपस्थित होकर समिति को सूचित करना होगा, बारात के साथ बाल्टी एवं दरी लाना भी अनिवार्य होगा। 7- असहाय एवं बेसहारा वर वधू का विवाह समिति द्वारा नि: शुल्क किया जाएगा।

विवाह कार्यक्रम समिति के संरक्षक श्री धनीराम पटेल पूर्व जनपद सदस्य,देवचंद पटेल पूर्व मंडी सदस्य, प्रचार मंत्री श्री नवल सिंह मरापे, हरीराम मरापे, जगदीश एक्के, रामस्वरूप मरकाम,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह सरयाम, उपाध्यक्ष श्री भगवान सिंह सरयाम, शिवनारायण सरयाम, मदनलाल तुमराम, राजपाल पंद्राम, सचिव श्री नीलेश सरयाम सरपंच, लक्ष्मण सिंह तुमराम, सुरेश सरयाम, सहसचिव श्री सेवाराम सरयाम, तुलसीराम इवने, विनोद धुर्वे सरपंच, रामकिशन मर्सकोले , कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम कंगाली,चतरसिंह उइके, गोवर्धन सरयाम, शंकर लाल इक्के, दिनेश उइके,सह कोषाध्यक्ष श्री बलवान सिंह वरकड़े, दिनेश सरयाम सरपंच,तेज सिंह इवने, विनोद एक्के, महामंत्री श्री कमल उइके पूर्व जनपद सदस्य, आजाद मरापे,मधु ककोड़िया, मंच संचालक श्री बैजनाथ इवने जगदीश प्रसाद कुमरे आदि सगाजनों एवं गोंड समाज महासभा रायसेन के जिला अध्यक्ष श्री सुनील उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री धर्मदास ईवने सहित समस्त पदाधिकारियों ने स्वजातीय बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में सामुहिक वैवाहिक सम्मेलन का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *